Brahmakumaris Kathmandu4 years ago
Brahmakumaris Nepal Youth Wing organized Blood Donation Program at Kathmandu.
काठमाण्डू नेपाल छठ पर्वके पावन अवसर पर थापाथली बाग्मती नदी किनार में ब्रह्माकुमारीज द्वारा संचालित हरियाली शान्ति उद्यान परिसर में ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग नेपाल द्वारा रक्तदान कार्यक्रमका आयोजन किया गया । कार्यक्रमके मुख्य अतिथि अधिकार सम्पन्न बाग्मती सभ्यता एकीकृत विकास समिति के अध्यक्ष भ्रता उद्धव तिमिल्सिना जी ने रक्तदान मानव के जीवन के लिए महादान है बताते हुये अब तक भी Corona द्वारा जो विकट परिस्थिति बनी हुई है ऐसे समय पर रक्तदान करना महान और परोपकारी कार्य है इस दिशामे ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग के सदस्य गणों ने मानव हीतका कार्य किया हैं जिस की मैं प्रशंसा करता हूँ बताया । महिला नेतृ तथा वरिष्ठ समाज सेवी सृजना सिंह ने ब्रह्माकुमारीज के समाज कल्याण के कार्य की सरहना किया और अपने तरफ से हर प्रकार का सहयोग देने का बाचा किया । बाग्मती प्रदेश के माननीय सांसद श्री दिपेन्द्र श्रेष्ठ ने वातावरण शुद्धि के लिए ब्रह्माकुमारीजके सुन्दर उद्यान निर्माण की प्रशंसा की तथा उसको और आगे विकसित करने की प्रतिबद्धता जतायी । अपने अध्यक्षीय आशिष बचन में ब्रह्माकुमारीज नेपाल की निर्देशक ब्रह्माकुमारी राज दिदी ने ईश्वरीय कार्य की दिन प्रति दिन हर प्रकार से बृद्धि हो रहि हैं, नये नये तरीके से ईश्वरीय सेवा का कार्य हो रहा है जिस में सभीका स्वस्फूर्त सहयोग रहा है बताते हुये आगे भी सर्व के सहयोग से सुखद संसार और समाज का निर्माण होना ही है बताया । समारोह में काठमाण्डू माहानगर पालिका वडा नं. ११ के अध्यक्ष हिरालाल तण्डूकार जी, ब्रह्माकुमारी कुसुम, बि.के. राम सिंह, बि.के. तिलक, पूर्व क्षेत्रीय प्रशासक टिकराम अर्याल, रेड क्रस सोसाइटी नेपाल के उपाध्यक्ष कमल नकर्मी सहित के बक्ताओं ने अपनी शुभकामनायें दी । 102 व्यक्तियो ने रक्तदान देकर सहयोग किया और उन सभी को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया ।